
महबूबा मुफ्ती ने जोर देकर कहा कि आतंकवादियों और निर्दोष नागरिकों के बीच स्पष्ट अंतर किया जाना चाहिए ताकि क्षेत्रीय एकता को बनाए रखा जा सके और विभाजन को गहराने से रोका जा सके.
नई दिल्ली:
पहलगाम हमले के बाद सेना अब एक्शन मोड में है. जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग इलाकों में सेना अब आतंकियों के घरों को धराशायी करने का युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है. बीते कुछ दिनों में सेना ने 10 से ज्यादा आतंकियों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई हो चुकी है. सेना की इस कार्रवाई को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आतंकियों के खिलाफ की जा रही इस कार्रवाई को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है.